देश-विदेश भिंड भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति समाज

भिंड। अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव पारा का पुरा में आजादी के 74 वर्षों बाद भी नहीं है मुक्तिधाम

खेतों में रख करते हैं शव का दाह संस्कार

बंटी गर्ग। जिला ब्यूरो कबीर मिशन समाचार भिंड

भिंड/ मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया के गृह क्षेत्र अटेर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव परा पुरा का पुरा में आजादी के 74 वर्षों बाद भी श्मशान घाट नहीं बनवाया गया है l गांव में किसी की मौत हो जाने पर आज भी गांव के बाशिंदे शव को खेतों में रखकर दाह संस्कार करते हैंl

बीते रोज गांव के ही युवक उदयभान सिंह पुत्र लालजीत के बेटे की पैर फिसलने के कारण कुएं में गिरकर मौत हो गई थी बहुत ही दुखद घटना है कि मृतक शरीर का दाह संस्कार करने के लिए गांव में श्मशान घाट ही नहीं था स्थानीय बाशिंदों ने गांव के ही खेत में रखकर सब का अंतिम संस्कार कियाl

गांव के बाशिंदे बताते हैं कि आज तक तमाम सरपंच बने विधायक बने मंत्री बने लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने गांव की तरफ ध्यान नहीं दिया है गांव के विकास के नाम पर सरपंच सचिव ने जमकर गोलमाल किया है लेकिन अभी तक श्मशान घाट नहीं बनाया गया है ग्रामीण बताते कि इस संबंध में भिंड कलेक्टर को शिकायत कर गांव में श्मशान घाट बनाने की मांग करेंगे।

About The Author

Related posts