भोपाल मध्यप्रदेश

भोपाल। वीर मनीराम अहिरवार की शहादत दिवस पर निर्णय किया कि जन्म स्थान पर मूर्ति स्थापित करेंगे

भोपाल। देश की आजादी में महात्मा गांधी जी के आवाहन पर जब पूरे देश में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाया जा रहा था। तभी चीचली में गोंड राज्य के राजमहल को लुटने के उद्देश्य से आये, अंग्रेजी सेना से सन् 1942 को वीर मनीराम अहिरवार जी ने युद्ध लड़ा और उन्हें गांव से खदेड़ कर विजय प्राप्त की। जिनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम चार इमली भोपाल में भीम ज्योती बौद्ध विहार में आयोजित किया। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति एवं मुख्य अतिथि श्री सुनील बोरसे प्रदेश महासचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल थे। विशेष अतिथि के रूप में श्री बलवान सिंह कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस एवं वरिष्ठ समाजसेविका बहिन आशा दीदी कामले जी थी।

जबकि अध्यक्षता श्री महेश नंदमेहर राष्ट्रीय अध्यक्ष सतगुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत ने की। वतन पर कुर्बान होने वाले वीर मनीराम अहिरवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने अहिरवार समाज संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार अहिरवार ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए समाज की ओर से वीर मनीराम अहिरवार जी के जन्म स्थान पर मूर्ति लगाने व जयंती मनाने का संकल्प लिया। अहिरवार समाज महिला विभाग की प्रदेश अध्यक्ष बहिन श्रीमती संगीता गोलिया ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वीर मनीराम अहिरवार जी की मूर्ति लगाने का समर्थन किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के समन्वयक श्री हेमन्त नरवरिया ने वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने का संकल्प लेते हुए उनके उत्तराधिकारी श्री मूलचंद मेधोनिया का कांग्रेस पार्टी से समुचित सम्मान दिलाने को कहा।

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बलवान सिंह कुशवाहा ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बताया कि हमारी ओर से वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने हेतु राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। झुग्गी झोपड़ी किसान मजदूर समिति की ओर से लम्बे समय से मांग की जा रही है कि वंचित समाज के महान क्रांतिकारी वीर मनीराम जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिया जाए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील बोरसे जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हम सभी सामाजिक लोगों के द्वारा वीर मनीराम अहिरवार जी की आने वाली जयंती पर उनके जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर मूर्ति लगाने और उन्हें शहीद का दर्जा दिलाने का संकल्प लेते है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री महन्त परमसुख शाक्य, श्री मदन बागडी, बहिन ज्योति जी , बौद्ध विहार कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय नारनवरे जी, श्री एनथनी जी, श्री बृजेश आर्य, श्री विजय सुरणकर,श्री सीताशरण सूर्यवंशी, श्री विनोद भारती, गुड्डू पटेल, दीपक कुमार अहिरवार, भीम ज्योती बौद्ध विहार की अध्यक्ष श्रीमती इंदू ताई जी इत्यादि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने वीर मनीराम अहिरवार के आजादी के योगदान पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। दलित – शोषित और बहुजन समाज के महान क्रांतिकारी वीर मनीराम अहिरवार जी का श्रद्धापूर्वक आयोजन सतगुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत की ओर से किया गया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेश नंदमेहर के अपने उद्बोधन में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐलान किया कि हमारे समाज के मध्यप्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी वीर मनीराम अहिरवार जी को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा दिलाने के लिए संघर्षरत है। तथा वीर मनीराम अहिरवार जी के जन्म दिवस पर उनकी जन्म भूमि चीचली में जयंती समारोह आयोजित करने का संकल्प लिया।

About The Author

Related posts