मध्यप्रदेश राजगढ़

ब्यावरा। जिले में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही जारी।

राजगढ़ नरसिंहगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार पवन

ब्यावरा। पुलिस टीम ने मुखविर सूचना पर अलग अलग प्रकरन में कुल 640 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब एवं 8 मोटरसाइकिलें कुल मशरूका करीबन 9,30,000 रुपये का जप्त।
अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कड़े निर्देश दिये जा रहे हैं वहीं लगातार अवैध शराब जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 16/11/2022 एवं 17/11/2022 को थाना ब्यावरा शहर की पुलिस टीम ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए प्रथक प्रथक प्रकरण धारा 342(2) आबकारी एक्ट के 8 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं जिनमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 11 आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों के कब्जे से एवम घटना स्थल से प्रथक प्रथक कुल 8 मोटर साइकिलें कीमती 8,00,000 रुपए सहित 640 लीटर अवैध कच्ची हाथभट्टी की शराब कीमती 1,30,000 रुपए को जप्त किया गया है। कुल मशरुका 9,30,000 का जप्त किया गया है। आरोपियों सोनू कंजर, मनीष कंजर, बजे सिंह को गिरफतार कर अन्य फरार आरोपियों के विरुद्ध थाना ब्यावरा शहर में प्रथक प्रथक अपराध क्रमांक 729/22, 731/22, 732/22, 733/22, 734/22, 735/22, 738/22, 739/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये।

उपरोक्त अहम कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह राठौर, उनि. मोहरसिंह मंडेलिया, उनि. रमेश जाट, आरक्षक 955 रिंकेश धाकड़, आरक्षक 890 चंद्रेश कुशवाह, आर. 444 श्याम रघुवंशी,आर. 1016 राजेश कोली, आर. 759 दिनेश किरार, चालक प्रआर. 54 संजय बाथम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

About The Author

Related posts