कबीर मिशन समाचार आष्टा। आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा शहर केएम कसाई पूरा मोहल्ले के चौराहे पर एक ही समुदाय में प्रेम प्रसंग की बात को लेकर बड़ा विवाद हो गया जिसमे दोनो पक्षों के बीच तलवार निकल गई विवाद इस तरह हुआ विवाद इस इतना बड़ गया की आपस में तलवारे चल गई , जिससे गंभीर चोट लगने से एक पक्ष के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, अब सवाल उठता है की इतने शान्ति प्रिय शहर आष्टा में तलवारे कहा से आई यह एक गंभीर विषय होकर जांच के दायरे में आता है।
अगर ऐसे ही तलवारे निकलती रहि तो फिर तो और भी कई तरह के धारदार हथियार वा प्राणघातक हथियार होने से इनकार नहीं किया जा सकता? पुलिस को इस मामले के साथ ही इस गंभीर विषय पर भी सूक्ष्म जांच करना चाहिए,। जिससे की भविष्य में शहर की आबो हवा खराब न हो।विवाद में घायल हुए व्यक्तियों में से 3 लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।झगड़े कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। पूरी स्थिति पर पुलिस ने अपना नियंत्रण बना लिया है, और कार्यवाही आरंभ कर दी है।
एसडीओपी आकाश अमलकर का कहना हे की एक ही समुदाय के दो पक्षों में किसी मामले को लेकर विवाद हुआ है, झगड़े में तलवारों का भी इस्तेमाल हुआ है, जिससे 4 लोग घायल हुए हैं , अब पूरी स्थिति नियंत्रण में है । आगे जो भी स्थिति सामने आयेगी कारण का खुलास होगा मीडिया को बता दिया जाएगा।