सारंगपुर। राजगढ़ जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट 164 सारंगपुर हैं। इसमें लगातार भाजपा का दबदबा कायम रहा है। हर सारंगपुर सारंगपुर में अम्बेडकर जयंती मनाई जाती आ रहे हैं। सारंगपुर नगर में अभी
तक देखा गया कि कोई भी आयोजन प्रयोजन रहा हो और जो भी भाजपा का कोई कार्यक्रम रखा हो, सारंगपुर विधानसभा के विधायक एवं राज्य मंत्री गौतम टेटवाल के बड़े बड़े बैनर नगर में लग जाते थे और अभी भी कई बैनर लगे हुए हैं। सारंगपुर में विधायक तो पहले भी रहे हैं और उनके द्वारा ऐसे तेसे अम्बेडकर जयंती पर सक्रियता दिखाई लेकिन किसी राज्य मंत्री के लिए
यहां पहली अम्बेडकर जयंती थी। लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इनकी बड़ी वाहवाही बटोरी है अब वही लोग ताने मारते दिखाई दिया है। लोगों को भ्रम दूर हो गया है कि अनुसूचित जाति का मंत्री है कुछ करेगा लेकिन अब उनके मुगालते दूर हो गए हैं।
अम्बेडकर पार्क में दीनदयाल रसोई योजना में कब्जा करवा दिया और सालों से पार्क में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की छोटी सी प्रतिमा लगी है जिसको लेकर कई बार बात सामने आ चुकी है।
मंत्री टेटवाल के करीबीयों का कहना है कि अब तो मंत्री जी अपने वाले और बाबा साहब को मानने वाले हैं बड़ी मुर्ति लगवा देंगे। ऐसा करवा देंगे वैसा करवा देंगे आदि आदि बातें निकलकर सामने आई थी।
अब इस बार अम्बेडकर जयंती पर मंत्री टेटवाल का ऐसा रूबाब देखा गया कि सारंगपुर में अम्बेडकर जयंती का एक भी बैनर नहीं लगाया ऐसे लोगों ने ताने मारे हैं। मप्र शासन के मंत्री गौतम टेटवाल जी ने विधानसभा क्षेत्र में पचोर और सारंगपुर अम्बेडकर पार्क में माला पहनाकर इतिश्री कर लिया जैसे पहले होता
आया रहा, साथ ही जन अभियान परिषद के माध्यम से मनाई जयंती पर पहुंचे। फोटो में आप देख रहे हैं कि अनुसूचित जाति के मंत्री होने के कार्यकाल में कितनी छोटी प्रतीमा लगी है। बाबा साहब बहुत छोटे हो गए। साथ में पुर्व विधायक कुंवर कोठार और वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल दिखाई दे रहे हैं। समाज के लोगों ने अफ़सोस जाहिर किया की हमारे मंत्री होने बाद भी बाबा साहब के लिए मांगना पड़ रहा है
इससे विडंबना और क्या हो सकती है? देश के राष्ट्रपति से लेकर गांव के सरपंच तक इस जयंती को मनाते हैं। गलियों की कानाफूसी भी चल रही है वहीं बार बार कोर्ट का डर भी सता रहा है कि क्या वाकई गौतम टेटवाल अनुसूचित जाति वर्ग का है या नहीं? बाकी मंत्री तो मंत्री पुरा दबदबा बना रखा है। पत्रकार रामेश्वर मालवीय सारंगपुर।8462072516