कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चौरही उर्फ अंजही निवासी सुदर्शन प्रसाद पुत्र बऊक की लड़की को एक तेज रफ्तार एवं लापरवाही से बाइक सवार ने ठोकर मार दिया है
जिससे लड़की बुरी तरह से घायल हो गई है,जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27मई को गनेश यादव पुत्र भृगुराशन यादव निवासी दुबौली, ग्राम
पंचायत उरदहां थाना रामकोला अपनी बाइक संख्या UP57Qo780 से परवरपार की तरफ जा रहे थे, अभी वह ग्राम पंचायत चौरही उर्फ अंजही में सुदर्शन प्रसाद के दरवाजे के सामने पहुंचे ही थे कि उसी समय अराध्या पुत्री सुदर्शन उम्र लगभग 5वर्ष अपने नल से पानी पीकर आ रही थी,
जो बाइक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गई और बाइक चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।लड़की के परिजनों ने उसे लेकर जिला अस्पताल पड़रौना गये जहां से चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया जहां
उसका इलाज चल रहा एवं बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।लड़की के पिता सुदर्शन प्रसाद द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रामकोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है। घायल अराध्या का अस्पताल में इलाज जारी है।