संवाददाता, मंगल भिलाला दिनांक,
09/03/2025 आज भारत गैस एजेंसी (शगुन गैस) पचोर पर पत्रकार एवं कर्मचारीओं ने मिलकर शगुन गैस एजेंसी के संस्थापक दीपक जुलानिया का जन्मदिन मनाया l
आपको ज्ञात होगी कि भारत गैस (शगुन गैस) एजेंसी लगातार पचोर में बीच 20-25 सालों से सेवाऐ दे रहे हैं, आज पत्रकारों ने स्वयं गैस एजेंसी जाकर उक्त संस्थापक दीपक जुलानिया का जन्मदिन मनाया l
उनके साथ कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश मालवीय, मैनेजर आकाश सोनी, शर्मा जी, पालीवाल जी, कर्मचारी रमेश वर्मा, बालू रेवारी, पंकज माली एवं पत्रकार देवेंद्र सिंह भिलाला, फूलचंद महावर, राधेश्याम नागर आधि लोग उपस्थित हुए l