कबीर मिशन समाचार , पचोर/राजगढ़,
राजगढ़ जिले के बहुजन नेता के रूप में पहचान रखने वाले संघर्षशील युवा नेता राजेश रातलिया राष्ट्रीय मेघवाल परिषद भोपाल संभाग प्रभारी के समर्थकों द्वारा बताया गया कि आने वाली 4 अप्रैल को हमारे नेता राजेश रातलिया का जन्मदिन बहुजन नेताओं के आदर्शों के साथ सभी समर्थक साथियों एवं जिले के सामाजिक बंधुओं के बीच उनके निज निवास मोहनपुरा देवाजी नगर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा !
एवं सामाजिक मुद्दों तथा बहुजन महापुरुषों के जीवन पर विचार विमर्श किया जाएगा ! बहुजन महापुरुषों के आदर्शों को जीवन से जोड़ते हुए तथा उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समस्त मानव समाज मैं समरसता की भावना को लेकर आगे बढ़ना है ! साथ ही आने वाली 14 अप्रैल को बाबा साहब बी आर अंबेडकर की जन्म जयंती के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा !
आने वाली 14 तारीख को बाबा साहब बी आर अंबेडकर जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाने के लिए सभी बहुजन साथियों एवं सामाजिक बंधुओं के द्वारा रणनीति को बनाकर उनके आदर्शों को समस्त मानव समाज अपने जीवन में ग्रहण करें एवं उनके बताए मार्ग पर चलते रहे !