मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल रामकोला के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड रहे जो सरकार की उपलब्धियों को एक एक कर गिनाया
|नगर पंचायत रामकोला में स्थित खंड विकास कार्यालय के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों को एक एक कर गिनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड रहे |
विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता सेवा और सुशासन के साथ विकास उत्सव है। हम पूर्वती सरकार की तरह अपने पेट भरने के लिए काम नही करते |
प्रदेश की जनता के सुख और उन्नति के लिए कार्य करते है हमारी सरकार आज हर क्षेत्र में सभी को अवसर दे रही है बच्चों को पढ़ने के लिए प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल विद्यालयों में आधुनिक व्यवस्था किया
जिससे बच्चे ठीक से पढ़ सके प्रधान मंत्री एवं मुख्य मंत्री आवास योजना से आम आदमी को आवास मिल रहा है | कोई दलाल बीच में नही आता है। डी बी टी के माध्यम से आम जनता को सीधे लाभ पहुच रहा अनेक माध्यमों से सरकार ऋण की व्यवस्था कर रही है |
जिससे आम आदमी आत्म निर्भर बन सके | उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, हर घर को नल से जल, मनरेगा, स्वच्छ भारत अभीयान, आयुषमान कार्ड, श्रम कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि के द्वारा निरंतर ग्रामीण एवं शहरी विकास हो रहा है |
रामकोला विधान सभा में सड़को का जाल बिछ गया है चंदरपुर गांव में स्थित विद्यालय के बच्चियों ने मनमोहक सांसकृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किया |
इस मौके पर मनोहर गुप्ता, राधे श्याम दीक्षित, प्रसिद्धनाथ दुबे, प्रतीक श्रीवास्तव, आलोक कुमार गुप्ता, दिनेश चंद, शैलेश सिंह, सोनू, संजय गोविन्द राव, अमित गोविन्द राव, मनोज गोविन्द राव लल्लन बाबू,राजन गोविन्द राव, मुनेब कुशवाहा, विवेक राव, प्रधान राजेश राव गुड्डू बाबू,आदि उपस्थित रहे।