मध्यप्रदेश मुरैना राजनीति

पोरसा।भाजपा गरीबों की जिंदगी बदलने ब गरीबों के हित में कार्य करने वाली सरकार है ::विधायक कमलेश जाटव

मुरैना/पोरसा। जनपद पंचायत सभागार में आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के वर्चुअल लाइव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गृह प्रवेशम पोरसा जनपद पंचायत की 16 पंचायतों में 104 प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश लाइव प्रसारण कराया गया विधायक कमलेश जाटव ने कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों की पार्टी है गरीबों के अधिकार को भा जा पा उनको देखकर रहेगी।

प्रधानमंत्री आवास कार्यक्रम में सरकार के द्वारा एक बहुत ही बड़ा कार्य किया गया भाजपा सरकार ने 104 हितग्राहियों को विधि विधान पूजा पाठ कन्या पूजन के बाद गृह प्रवेश कराया आने वाले वर्ष 2024 तक प्रत्येक गरीब परिवारों के लिए सरकार पक्के मकान बना कर देगी और जिन पर जमीन प्लॉट नहीं है उनको भी प्लॉट देकर उन सभी गरीबों को पक्के मकान में ग्रह प्रवेश कराएगी कोई भी गरीब 2024 तक झोपड़ी में नहीं रहेगा बेटियों की शादी के लिए अब मध्य प्रदेश सरकार ने ₹51000 से बढ़ाकर ₹55000 राशि कर दी है बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई है।

संबल योजना आयुष्मान भारत आदि योजनाओं से प्रदेश में सभी हितग्राही लाभ ले रहा है। आजादी अमृत महोत्सव में सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा अमृत सरोवर का निर्माण किया जाए जिससे हमारे क्षेत्र का पानी का वाटर लेवल बना रहे और हम सब मिलकर उस पानी को स्वच्छ पानी में तालाब निर्मित करें अपने शहर में आसपास मोहल्ले में घरों में गंदगी ना करें।

कार्यक्रम के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कमलेश जाटव, विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, तहसीलदार अनिल राघव, जनपद सीईओ सुमन चक, नगर पालिका सीएमओ अमजद गनी, धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, संभागीय समन्वय सतीश सिंह तोमर, जिला समन्वय चक्रपाणि सिंह, राकेश उपाध्याय, नरवरिया बाबूजी, राजू सिंह तोमर, कमल जाटव, योगेश शर्मा, निखिल तोमर आदि कार्यकर्ता एवं हितग्राही उपस्तित् रहे।

About The Author

Related posts