उत्तरप्रदेश

रामकोला पंजाब मिल पर किसान शहीद स्थल का ब्लाक प्रमुख ने निरीक्षण किया

रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव कप्तानगंज

कुशीनगर। आगामी 10 सितंबर को किसान शहीद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रामकोला के ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण शहीद स्थल पर पहुंचकर साफ सफाई का जायजा लिये। ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि 10 सितंबर को मनाया जाने वाला किसान बलिदान दिवस संघर्षों को याद दिलाता है। 1992 के समय हुई गोलीबारी में दो किसान शहीद हो गए थे।

उन किसानो की शहादत की याद में 30 वर्ष से हर साल किसान नेता एवं आंदोलन के अगुआ पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में आयोजन होता रहा है । इस वर्ष भी 10 सितंबर को किसानों की शहादत दिवस मनाया जाएगा ।उन्होंने इस दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की लोगो से अपील की है। इस दौरान राजेश्वर गोविन्द राव उर्फ मुन्ना बाबू ,कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय, असलम अंसारी, सौनहा के ग्राम प्रधान नवनीत श्रीवास्तव, शाकिर अली, पिंटू मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts