आगर-मालवा राजनीति

बीएलओ 20 से 30 सितंबर के मध्य घर-घर जाकर मतदाताओं का एप पर सत्यापन करें – संभागायुक्त डॉ. संजय गोयल

संभागायुक्त ने आगर विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा

आगर-मालवा, 19 सितम्बर। संभागायुक्त उज्जैन डॉ. संजय गोयल ने आज जिले में पहुंचकर विधानसभा आगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त डॉ. गोयल ने मतदान केंद्र क्रमांक 145,146, 160, 161, 162, 170, 171 पर पहुंचकर फोटो निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण कार्य का जायजा लिया तथा बीएलओ से 02 अगस्त से 11 सितंबर के मध्य मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए फॉर्म नंबर 6, 7 एवं 8 में प्राप्त दावे-अपत्तियो की जानकारी ली।

संभागायुक्त डॉ.गोयल ने बीएलओ को निर्देशित किया कि 20 सितंबर से 30 सितंबर के मध्य घर-घर जाकर बीएलओ एप के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओ का सत्यापन करें तथा जांच में मृत एवं डुप्लीकेट मतदाता सामने आने पर उन्हें नियमानुसार हटाने की कार्रवाई करते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाएं।

इस दौरान उप संभागायुक्त श्री रंजीतकुमार, कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा एसडीएम अगर श्री सत्येंद्र बैरवा उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts