भिंड मध्यप्रदेश समाज

भिण्ड।पारस डेयरी पोरसा मे 120 दुग्ध उत्पादक किसानों को बोनस वितरित किया गया

धर्मेंद्र अर्गल संवाददाता

भिण्ड/गोरमी। टीकरी का पूरा मे कैंप लगाकर पारस डेयरी की तरफ से पोरसा क्षेत्र के 120 दुग्ध उत्पादक किसानों को पारस फैक्ट्री के महाप्रबंधक श्री हलदानिया तथा एकाउंट हेड श्री दीपक रॉय द्वारा बोनस वितरित किया गया।उक्त कार्यक्रम में पारस डेयरी के जोनल मैनेजर श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ,श्री विनय श्रीवास्तव , सर्वे टीम के हेड श्री हंसराज सिंह तथा पोरसा क्षेत्र के सभी कर्मी उपस्थित थे।

बोनस वितरण समारोह में भारी संख्या में बोनस प्राप्त करने वाले सभी किसान उपस्थित थे।बोनस प्राप्त करने वाले ये सभी किसान अपने स्वयं के बैंक खाते में दुग्ध मूल्य का भुगतान प्राप्त कर रहे हैं।कार्यक्रम में पारस डेयरी के अधिकारियों द्वारा उपस्थित किसानों को एक बार पुनः स्वयं के खाते में दुग्ध मूल्य भुगतान लेने,बैंक से प्राप्त होने वाली सुविधाओं तथा निरंतर वर्ष भर पारस कंपनी से जुड़ने के फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया

साथ में किसानों को जागरुक किया गया कि पारस डेयरी के सिस्टम की पारदर्शिता के कारण तथा किसानों के सहयोग के परिणाम स्वरुप यह बोनस धनराशि किसानों तक पहुंचाकर उनकी अमंन्दनी बढ़ाने का उत्तम प्रयास किया गया है।बोनस पाकर सभी किसान काफी प्रसन्न नज़र आए तथा भविष्य में पूरे मनोयोग से पारस डेरी को सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सभी किसानों को बताया गया कि पारस कंपनी द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली एवं होली पर वर्ष में 2 बार उन सभी किसानों को बोनस दिया जायेगा जो किसान कंपनी की सेवाशर्तों के अनुरुप अपना दुग्ध व्यवसाय पारस कंपनी के साथ करेंगे।अंत में सभी किसानों का आह्वान किया गया कि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई पारस डेरी से जुड़े और प्रतिवर्ष दीपावली और होली पर बोनस स्कीम का लाभ उठाएं।

About The Author

Related posts