कबीर मिशन -संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर-मालवा, 31 मार्च। स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को समस्त पुस्तक, गणवेश, टाई बेल्ट एवं कॉपी पेन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु विकासखंड स्तर पर पुस्तक मेलों का आयोजन 3 से 5 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 11 से 04 बजे तक किया जाएगा।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर सी खंदार ने बताया कि विकासखंड आगर में पुस्तक मेला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बड़ोद में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नलखेड़ा में सीएम राइज उमावि
नलखेड़ा तथा सुसनेर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पुस्तक मेला आयोजित होगा। पुस्तक मेले में समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी एवं पालक उपस्थित होकर पुस्तक, गणवेश, टाई बेल्ट एवं कॉपी पेन मेले से क्रय कर सकेंगे।