उत्तरप्रदेश शिक्षा

परिषदीय स्कूलों में पुस्तक वितरण का बीएसए ने किया शुभारंभ किया

कबीर मिशन समाचार पत्र, तहसील संवाददाता योगेश गोविन्द राव कप्तानगंज

कुशीनगर। परिषदीय विद्यालयों में पुस्तक वितरण का शुभारंभ शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ कमलेंद्र कुशवाहा ने किया। कंपोजिट विद्यालय रविंद्र नगर में कुल 220 बच्चों में बीएसए ने किताब बांटा। हाथ में पुस्तक मिलते ही नौनिहालों का चेहरा खुशी से खिल उठा।

बच्चों ने कड़ी मेंहनत से पढ़ाई करने का भरोसा शिक्षकों को दिया है।इस दौरान बीएसए ने बताया कि प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी नि:शुल्क पुस्तक वितरण शुरु हो गया है। बीआरसी में आया पुस्तक वाहनों में लादकर संबंधित स्कूलों में भेजा जा रहा है। सुनहरे भविष्य के लिए किताबों से लगाव रखना बेहद जरुरी है। इस दौरान बीईओ पंकज सिंह, डीसी प्रशिक्षण सत्येंद्र मौर्य ,डीसी उपेंद्र गुप्ता, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी ,प्रवीण पांडेय, द्रोपदी सिंह, संजय सिंह, रेनूबाला सिंह, अजय, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

About The Author

Related posts