शुजालपुर-पचोर मार्ग पर गुरुवार सुबह 7:30 बजे एक टीकरीया-मालाखेड़ी जोड़ पर विजय ट्रैवल्स की बस और एक अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई
, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बस सवार 8 लोग घायल है।गंभीर रूप से घायल अंशिका को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अंकित के पिता प्रमोद सोनी बजरंग दल से हिंदूवादी नेता है और ताऊ बनवारी सोनी भाजपा से सारंगपुर विधानसभा संयोजक है।खिलचीपुर रूट पर चलने वाली बस (MP 13 ZN 0168) में सवार शुजालपुर के वार्ड 11 निवासी रमेश चंद्र, जो ड्राइवर केबिन में बैठे थे, वे भी टक्कर में घायल हो गए।
बस में सवार कुछ महिलाओं समेत 8 अन्य यात्री भी चोटिल हुए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की ओर से तलेन अस्पताल पहुंचाया गया। 108 एंबुलेंस के पायलट विनोद पाटीदार और एमटी जयराम दांगी ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
घायलों के नाम
1.अरुण पिता रोड जी वर्मा (15 वर्ष), ग्राम चाटूखेड़ा
2. अनीता पति गोपाल (60 वर्ष), शुजालपुर
3. गोपाल पिता नारायण प्रसाद (65 वर्ष), शुजालपुर
4. जुधीलाल पिता देवीलाल (40 वर्ष), पाटन
5. राम कन्या पत्नी अशोक वर्मा (46 वर्ष), पाटन
6. कृष्णा बाई पति रामप्रसाद (65 वर्ष), ग्राम दडगढ़ खुजनेर
7. सुशीला बाई (30 वर्ष)
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information