दतिया सुबह लगभग 09:00 बजे दतिया बस स्टैंड पर प्रधान आरक्षक दीप सिंह, थाना सिविल लाइन को ड्यूटी पर जाते समय सड़क
पर एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन गुम अवस्था में मिला। प्रधान आरक्षक ने मोबाइल को थाने में जमा करवाया।
कुछ घंटों बाद मोबाइल स्वामी का फोन थाने में आया, जिसे सूचित किया गया कि उनका मोबाइल थाना सिविल लाइन में सुरक्षित है और वे आकर इसे प्राप्त कर सकते है। मोबाइल स्वामी ने बताया कि वह ग्वालियर से माँ पीतांबरा के दर्शन हेतु
दतिया आए थे, तभी उनका मोबाइल कहीं गिर गया था। प्रधान आरक्षक दीप सिंह द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मोबाइल को उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस त्वरित और सराहनीय कार्यवाही से मोबाइल स्वामी ने दतिया पुलिस का आभार व्यक्त किया।