मुख्य अतिथि विधायक विनय प्रकाश गोड़ ने बच्चों से लक्ष्य पुछा बनना तो बताया आईएएस, वैज्ञानिक, डॉक्टर होना है।
मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला में आज दिन मंगलवार को रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 के उर्दहा शिव मंदिर के बगल में बी0 एम0 पब्लिक स्कूल पर ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को कक्षा 1 से 10 कक्षा तक के 555 बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले 99 बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से सबके जीवन पर एक अमिट छाप पड़ती है।
ये प्रतिस्पर्धा सबको कुछ न कुछ सिखाकर जाती है। विधायक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमेशा लक्ष्य लेकर चलना चाहिए, इरादा मजबूत हो तो उसे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कामयाबी विद्यार्थियों की सोच एवं परिश्रम पर निर्भर करता है।
यह बच्चे राष्ट्र के धरोहर है आगे चलकर यही बच्चे राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देकर अपने माता-पिता तथा क्षेत्र और जिला का रोशन करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन किया। कक्षा 1 -3 तक ग्रुप फर्स्ट ,
कक्षा 4-6 तक ग्रुप सेकंड तथा कक्षा 7-10 तक ग्रुप थर्ड के क्रमशः सार्थक मद्धेशिया, अमृता गुप्ता, अनुष्का पासवान द्वारा पहला स्थान हासिल करने पर साइकिल, क्रमशः मोहम्मद साद, आलोक गौतम व रेनुका को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कूलर तथा क्रमशः प्रथा कुमारी, अंश पाण्डेय व आयुष कुमार को तृतीय स्थान
हासिल करने पर स्टडी टेबल देकर पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों ने बताया कि मेरा लक्ष्य वैज्ञानिक, आईएएस व डाक्टर बनने का है। कार्यक्रम की आयोजक बी0 एम0 पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कुमकुम देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रामकोला नगर अध्यक्ष सुनीता चौधरी व मथौली चेयरमैन नवरंग सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश चौधरी रहे वहीं हरे राम शर्मा ने आयें हुए सभी अतिथियों आभार व्यक्त किया और अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
और मां शारदे विशाल जागरण ग्रुप के द्वारा बहुत ही शानदार संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ सिंगर अखिलेश कश्यप, सिंगर जीतू, जितेंद्र राज, सिंगर राहुल लाल यादव, एंकर गणेश जायसवाल, अरशद राज, सिंगर प्रीति कुशवाहा, ने बहुत ही सुन्दर देश भक्त गीत गाया। जिसपर सारे लोग झुम उठे।
इस अवसर पर सभासद मैनुद्दीन, सभासद रामेश्वर गोविन्द राव बडकाई बाबू, राधेश्याम दीक्षित, दिनेश चन्द, बैकुंठ शाही, हरेंद्र राव, एसबीआई रामकोला के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार, सहायक विश्वजीत सिंह, सभासद संजय सिंह, सभासद जयप्रकाश राव, सभासद प्रतिनिधि दिनेश राव, सभासद शशि राव, विभूति राय,
भूपेंद्र सिंह,अमित दुबे, मदसूदन ,फौजी भरत कुशवाहा ,अनिल कुशवाहा, रमाकांत राय व प्रधानाचार्य प्रमोद मिश्रा ,उप प्रधानाचार्य भगवान तिवारी ,अरुण पटेल शिक्षक गण तथा त्रिभुवन सिंह, आंशू सिंह राजू सिंह ,आदि अभिभावकों सहित पत्रकार बंधु के अलावा भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।