मंदसौर

एडिशनल एसपी तारणेकर द्वारा चंदवासा चौकी परिसर में किया पौधारोपण।

तहसील गरोठ जिला मंदसौर
कबीर मिशन समाचार पत्र गरोठ

सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ

गरोठ मध्य प्रदेश सरकार , मानसून के सीजन में पौधारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए अंकुर योजना शुरू की हे , मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे है अंकुर
अभियान के अंतगत 1से 5मार्च 2022, तक पौधारोपण महा अभियान चलाया जा रहा है।


इसी कडी में अंकुर अभियान के तहत गरोठ- एडिशनल एसपी महेंद्र तारेणकर , सीतामऊ एसडीओपी शेर सिंह भूरिया शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति द्वारा चंदवासा चौकी परिसर में पौधारोपण किया गया।

इस दौरान चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह कनेश , द्वारा चौकी परिसर में विभित्र प्रजातियों के पौधों को लगाया गया जहां पर फलदार एवं
फूलदार पौधे लगाए गए एडिशनल एसपी महेंद्र तारेणकर, द्वारा संतुलित पर्यावरण के लिए पेड़ पौधों से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई, साथ ही वृक्षों की उपयोगिता बताते हुए वृक्षों को काटने से बचाने एवं वृक्षों के देखभाल के लिए प्रेरित किया गया, जिले के प्रत्येक नागरिक से अपील की है की, इस अभियान में
सहभागिता करें और अपने घर के आसपास एक पौधा अवश्य लगाएं उस पौधे की अच्छे से देखरेख करें, जिससे वह स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व
खुशहाल रहेगा, रक्त ऑक्सीजन तो हम बिना किसी रूकावट के लेते हैं तो फिर पौधारोपण के प्रति उदासीनता क्यों–? सुखद स्वास्थ्य में जब बाधा आती है तो
शरीर को दिक्कत महसूस होने लगती हैं।

About The Author

Related posts