कबीर मिशन समाचार सोनकच्छ जिला देवास सुनील चौहान की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के यशस्वीमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार सोनकच्छ तहसील सहित जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार गेंहू उपार्जन कार्य शनिवार से शुरू किया गया। दुर्गापुर स्थित स्टील सायलो पर स्थापित उपार्जन केन्द्रों पर 22 किसानों से 1234.55 क्विटल गेहूँ का उपार्जन किया गया । उपार्जन केन्द्र पर अपनी उपज ( गेहूँ )
लेकर आये किसानो का तिलक लगाकर एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। गेहूं उपार्जन के लिए 31 मार्च तक पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन कार्य 05 मई तक किया जाएगा। उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।
जिले में पंजीकृत किसानों से स्लॉट बुकिंग के आधार पर समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल +175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस , कुल 2600 रूपये प्रति क्विंटल के मान से निर्धारित उपार्जन केन्द्रो पर गेंहू का उपार्जन किया जाएगा।
शासन निर्देशानुसार जिला देवास में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से स्लॉट बुकिंग के आधार पर गेहूं खरीदी का कार्य 05 मई तक सप्ताह में 05 दिवस ( सोमवार से शुक्रवार ) प्रातः 08:00 से शाम 08:00 बजे तक किया जावेगा ।