पोरसा। सदर बाजार की जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए आज से सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।व्यपरियों द्वारा माननीय मंत्री महोदय एवं जिलाधीश महोदय से चर्चा की तव मंत्री महोदय व जिलाधीश महोदय से मिले आदेश के अनुसार दो दिन में निर्माण कार्य शुरू होना था।मगर सीएमओ अमजद गनी एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों के द्वारा सदर बाजार में रोड निर्माण का कार्य विधिवत शुरू कराया गया
आगामी सात दिन के अंदर रोड बन के तैयार हो जाएगी एक फरवरी से पहले इस माह के अंत तक रोड निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। रोड निर्माण के पंडित ब्रजकिशोर शर्मा एवं पंडित राम नरेश शर्मा द्वारा वेद मंत्र पढ़े गए एवं सड़क निर्माण से पूर्व भूमि पूजन किया गया।
उसमें सीएमओ अमजद गनी, संजय वर्मा ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष बीजेपी मुन्ना सिंह तोमर ,भूपेंद्र सिंह तोमर, माधवेंद्र सिंह तोमर, टिल्लू सिंह तोमर, धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, बासुदेव सिंह तोमर , महेश शिवहरे,धर्मेन्द्र सिंह तोमर,राकेश शर्मा ,मनोज स्वच्छता निरीक्षक ,सहित कई लोग मौजूद थे।