आगर-मालवा मध्यप्रदेश

निसर्ग मालवा नाट्य मंच की टीम द्वारा जल जीवन मिशन योजना को,नाटक के माध्यम से गाँव गाँव जाकर लोगो तक पहुंचाया जा रहा है


कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा
आगर – निसर्ग मालवा नाट्य मंच की टीम द्वारा गाँव गाँव जाकर लोगो तक जल जीवन मिशन योजना को नाटक के माध्यम से पहुंचाने का काम कर रहे हैं । नाटक में भाग लेने वाले ओमप्रकाश सूर्यवंशी, कमल सूर्यवंशी,आत्माराम बामनिया,विष्णु चौहान,यासमीन सिद्दीकी और जल जीवन मिशन योजना के अधिकारी मौजूद रहते हैं। नाटक का उद्देश्य हे की जो मुख्यमंत्री जी ने 15 अगस्त 2019 को घोषणा की थी की 2024 तक हर घर नल से जल की सुविधा हो जायेगी । और आप सभी को पता हे कि अधिकतर गांव में यह योजना

सुचारू रुप से शुरू भी हो चुकी हे । साथ ही 2024 तक के यह योजना हर गांव हर घर पहुंच जाएगी । इसी जानकारी को लेकर आगर मालवा से निसर्ग मालवा नाट्य मंच के कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है की योजना को केसे गांव में चलाना हे क्या करना होगा । कितने लोग इसमें शामिल होकर गांव की योजना को चलाएंगे। सारी बातों को नाटक के माध्यम से लोगो तक पहुंचाने का काम किया जा रहा हे । जिसमे आगर जिले में काम कर रही संस्था अरुणोदय श्रवेश्वरी लोक कल्याण समिति के द्वारा ये नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जा रहा है ।

About The Author

Related posts