भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा

माखनलाल यूनिवर्सिटी की कैडेट अनुष्का ने प्राप्त किया बेस्ट कैडेट स्कॉलरशिप अवार्ड

कबीर मिशन समाचार। भोपाल

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कैडेट अनुष्का शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ एन.सी.सी. गतिविधियों हेतु एन.सी.सी. विभागाध्यक्ष द्वारा बेस्ट कैडेट स्कॉलरशिप अवार्ड 2021-2022 कैडेट वेलफेयर सोसाइटी (सी.डब्ल्यू.एस.) के एस डब्ल्यू प्रथम श्रेणी हेतु चयन हुआ हैं।

हर साल एन.सी.सी. की मुख्य गतिविधियों में सहभागी रह कर अपनी उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले कैडेट्स को कैडेट वेलफेयर सोसाइटी (सी.डब्ल्यू.एस.) द्वारा बेस्ट कैडेट स्कॉलरशिप के रूप में सम्मानित किया जाता है। इसके अंतर्गत 4 एमपी बीएन भोपाल शहर और उसके आस पास के अठारह कालेज सह विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. ट्रूप में यह प्रतिस्पर्धा दो हज़ार कैडेट्स के बीच हुई थी।

यह चयन इन अठारह संस्थानों में से सबसे उत्कृष्ट कैडेट्स को प्राप्त होता है। इस वर्ष इस सम्मान को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. ट्रूप आर्मी विंग की कैडेट अनुष्का शुक्ला ने विभिन्न मापदंडों में खरे उतरकर अपने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया।

कैडेट अनुष्का शुक्ला ने इस वर्ष अव्वल दर्जे का प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इस कैडेट अनुष्का शुक्ला को कैडेट वेलफेयर सोसाइटी (सी.डब्ल्यू.एस.) की ओर से 4 एमपी बटालियन के एक भव्य कार्यक्रम में साढ़े चार हजार रुपये की राशि, मैडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ।

इसी तरह 4 एमपी बीएन एनसीसी द्वारा सेंट्रल एनुअल ट्रेनिंग कैम्प का आयोजित हुआ था। जिसमें 4 एम.पी. बटालियन, भोपाल के अंतर्गत माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के ही एक कैडेट को शूटिंग कॉम्पटीशन में गोल्ड मैडल प्राप्त हुआ था।

इसी तरह बंसल कॉलेज में आयोजित एक अन्य सेंट्रल एनुअल ट्रेनिंग कैम्प शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भी ट्रूप की कैडेट दिव्यांशी निमोरे को गोल्ड मैडल और कैडेट श्रुति शर्मा को सिल्वर मैडल प्राप्त हुआ था। पिछले वर्ष एनसीसी एमपी एवं सीजी निदेशालय जबलपुर द्वारा आयोजित आईजीसी शूटिंग प्रतियोगिता में भी कैडेट अनुष्का शुक्ला ने ग्रुप स्तर की स्पर्धा में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।

इस तरह शूटिंग प्रतिस्पर्धा में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एक नया इतिहास रच रहे है।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ते हुए एमसीयू ने एनसीसी को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया है। अब विद्यार्थी एनसीसी को एक पाठ्यक्रम के रूप में भी चुन कर अध्ययन कर रहे हैं।

एमसीयू एनसीसी ट्रूप युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने हेतु हमेशा से ही अग्रसर रहा है। माखनलाल विश्वविद्यालय की एनसीसी निरंतर आगे बढ़ने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर बेस्ट कैडेट अनुष्का शुक्ला ने बताया कि 4 एमपी बटालियन के नेतृत्व में सभी एन.सी.सी. कैडेटस बहुत ही उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने हुनर को निखार रहे हैं।

हमारी बटालियन राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देने वाले युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ़ ग्रुप मुख्यालय के द्वारा भी हम सभी एन.सी.सी. कैडेटस को समय समय पर भरपूर मार्गदर्शन प्राप्त होता है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर के. जी. सुरेश, विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. ट्रूप के ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार चौरासे, कुलसचिव प्रोफेसर अविनाश वाजपेयी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर श्रीकांत सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर संजीव गुप्ता,

सहायक प्राध्यापक राहुल मैन्युअल खड़िया, डॉक्टर अरुण खोबरे सहित नवीन कालेज के ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट आराधना धुर्वे ने बेस्ट कैडेट अनुष्का शुक्ला को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

About The Author

Related posts