दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट।
दतिया जिला कलेक्टरमहोदय संदीप कुमार माकिन के आदेशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजना एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में शत प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के उददेश्य शासन द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री
जनकल्याण अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत महेवा एवं गुलमऊ सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकार ग्रामीणजनों की समस्याऐं सुनीं गई एवं कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया गया एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत भाण्डेर जनपद की ग्राम पंचायतों में खिरिया साहब सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज शिविर का आयेाजन किया गया। शिविर में अन्य ग्रामीणजनों की समस्याओं का मौके पर ही प्रशासनिक अमले द्वारा समाधान किया गया।
यह भी पढ़ें – IIT Kanpur Recruitment 2025 Notification: आईआईटी कानपुर,सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका Apply online today(with best tips)