जिला राजगढ़/मध्य प्रदेश पचोर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोर में कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय विशेषज्ञों के साथ-साथ बैंक मैनेजर इंडियन बैंक मीणा जी एवं अधिवक्ता
देवेंद्र कोहली और नितेश शर्मा c.s. उपस्थित हुए। कैरियर मार्गदर्शन मेले में विशेषज्ञयों द्वारा बहुत अच्छे से मार्गदर्शन दीया गया उन्होंने कहा की कक्षा दसवीं के बाद विषय चयन एवं कक्षा ग्यारहवीं के बाद अपनी रुचि अनुसार कैरियर का चयन करना चाहिए।
विद्यार्थियों को समझाया और विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए सवालों का भी संतुष्टि पूर्ण जवाब दिया, साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें आगे अपने कैरियर को बनाने के लिए मेहनत करने एवं एक लक्ष्य निर्धारित करने की शिक्षा दी।
इन्हें भी पढ़ें – MPESB group 1 group 2 recruitment 2025: official website,जाने आवेदन कब से शुरू,परीक्षा तिथि Best Job