राजगढ़ स्वास्थ

गंभीर चोट आने से हो गई मृत्यु आरोपी के खिलाफ नरसिंहगढ़ थाने में मामला दर्ज

टक्कर मारने वाली गाड़ी संख्या mp08, mt6972 गुना पासिंग

नरसिंहगढ़। से लौट कर अपने गांव गनियारी आ रहा था मनीष वर्मा तभी अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण मनीष की इलाज के दौरान मौत हो गई घटना दिनांक 18/2/2023 की नरसिंहगढ़ रोड़ खेड़ी गांव की है।

टक्कर मारने वाला तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर ला रहा था, घटना स्थल खेड़ी से गाड़ी लेकर वहां से तुरंत भाग निकला जिसकी गाड़ी नंबर mp 08 mt 6972 जो जिला गुना पासिंग है जब आरोपी टक्कर मारने के बाद नरसिंहगढ़ अस्पताल अपना इलाज करवाने पहुंचा, तो पवन मनीष को देखकर अस्पताल से भी भाग गया, पवन ने अस्पताल में गाड़ी के नंबर प्लेट का तुंरत फोटो खिंच लिया था।

जिसकी नरसिंहगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, और गाड़ी संख्या म,पी,08,म,टी, आरोपी के खिलाफ धारा (279) (337) (184) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। अब बात भोपाल की मनीष को सिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया था वहां सुधार न होने के कारण भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लाया गया था। जहां उसको सात दिनों से भर्ती कराया गया था।

जिसकी आठवें दिन शुक्रवार को मृत्यु हो गई, शनिवार को अंतिम संस्कार किया, पवन गाड़ी चला रहा था। मनीष पिछे बैठा, था मनिष के साथ पवन को सिर में करीब 7 से 8 टांके आए फिलहाल उसकी हालत ठीक है, लेकिन मनीष को ज्यादा चोटें आने से डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया था। मृतक मनीष वर्मा पिता रतन वर्मा के तीन बालक थे।

जिसमें मनीष सबसे छोटा था जिसकी उम्र लगभग 17- 18 वर्ष थी जो गनियारी के निवासी हैं पिता रतन वर्मा का कहना है कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करें और आरोपी को गिरफ्तार करें ताकि आगे से कोई भी वाहन चलाक लापरवाही पूर्वक, तेज रफ्तार में गाड़ी न चलाएं और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

About The Author

Related posts