मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ राजेश मीणा पुलिस की गिरफ्त में आया चार आरोपी पहले ही है गिरफ्तार इंदौर के सांवेर से पकड़ा आरोपी
कबीर मिशन समाचार खरगोन जिला ब्यूरो विशाल भमोरिया कसरावद। कसरावद क्षेत्र के ग्राम पानवा स्थित पीडीपीएल कंपनी में करोड़ों के सामान की चोरी हुए मामले को लेकर पूर्व में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। कंपनी पिछले नौ महीनों से बंद पड़ी है। जिसमें रखा करोड़ों का सामान पूर्व में चोरों द्वारा चोरी किया गया था जिसमें कंपनी के ही चार चौकीदार चोर निकले थे।वहीं लाखो का सामान पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में जप्त किया गया था।
वहीं इस मामले में चोरी को लेकर एचआर की भूमिका भी शामिल रही थी। चार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद से ही पुलिस द्वारा फरार एचआर की तलाश लगातार की जा रही थी।वही इस चोरी कांड मामले में पिछले 15 दिन से फरार आरोपी कंपनी एच आर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ राजेश मीणा को खलटाका पुलिस चौकी द्वारा इंदौर के सांवेर रोड से पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को खलटाका पुलिस चौकी पर लाया गया जहां से उसे कसरावद न्यायालय पेश किया गया है।
More Stories
नशा मुक्त भारत अभियान के लिए आगे आई बेटिया।
प्रेरणीय श्रद्धा सभा सम्पन्न।
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें