रीवा स्वास्थ

रीवा।‌ सिविल हॉस्पिटल मऊगंज द्वारा सीबीएस कैंप हुआ संपन्न।

कबीर मिशन समाचार।। प्रमोद कुमार

खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत मऊगंज में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत पाडर में किया गया सी बी एस कैंप के माध्यम से 118 मरीजों का  स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। 10 मरीजो की टीबी दवा शुरू हुई 42 मरीजो की एच आई व्ही जाॅच हुई। जिला क्षय अधिकारी डाॅ अनुराग शर्मा के निर्देशानुसार एवं बीएमओ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत पाडर में किया गया 118 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ आर डी साकेत ने हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शिविर में 16 लोगो का स्पुटम जाॅच हेतु एकत्रित किया गया और 10 मरीजो की टी बी दवा शुरू की गई। इस शिविर में  42 एच आई व्ही जॉच,52 लोगो की बीपी/शुगर जांच तथा मलेरिया टेस्ट 14 लोगों का किया गया। टीवी हारेगा देश जीतेगा के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा 2025 तक टी बी उन्मुलन की जानकारी दी रही है।आप के आस पास जिस किसी को दो सप्ताह या उससे ज्यादा समय से खासी आती हो वो अपनी बलगम की जांच अवश्य कराये और टी बी की दवा हर सरकारी अस्पाताल मुक्त मे दी जाती है ।क्योकि हम सब को मिलकर 2025 तक अपने भारत देश को टी बी रोग से मुक्त कराना है टीवी एक संक्रामक रोग है यह पूर्णता ठीक होने वाली बीमारी है।जिसका इलाज 6 माह तक चलता है और पोषक आहार के रूप में ₹500 प्रतिमाह दिया जाता है।

ओआरडब्ल्यू पुष्पराज विश्वकर्मा द्वारा सभी समाजसेवियों अपने ग्राम को टीबी मुक्त कराने में अपना योगदान दें।स्वास्थ्य शिविर में डॉ आर डी साकेत ,एस टी एल एस जयकार पटेल , एसटीएस चंद्रशेखर पटेल एलटी सुनील मिश्रा ,एमपीडब्ल्यू हिंछलाल मिश्रा ,काउंसलर अनिरुद्ध सिंह ,एएनएम पूनम साकेत , फार्मासिस्ट संदीप सिंह ,एएनएम क्रांति ठाकुर, ओआरडब्ल्यू पुष्पराज विश्वकर्मा, जनपद उपाध्यक्ष राजेश पटेल, सरपंच मती गीता साकेत , सचिव शिवमूरत रजक,जीआरएस राजेश कुमार पटेल,आशा पर्यवेक्षक ज्योति पाण्डेय, कार्यकर्ता गीता पटेल ,पूनम पटेल ,पुष्पलता पटेल जयकालिया साकेत ,मौजूद रहे।

About The Author

Related posts