भोपाल

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीद मनीराम अहिरवार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाया


भोपाल ।(मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल) 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल के वार्ड क्रमांक 28 राहुल नगर भोपाल में गणतंत्र दिवस के महानायक बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी के मिशनरी प्रसिद्ध दलित साहित्यकार एवं पत्रकार मूलचन्द मेधोनिया जी के निवास पर बहुजन मिशन के साथीगणो के द्रारा गणतंत्र दिवस मनाया गया।


सभी लोगों ने संविधान के निर्माता, देश को विश्व भर में महान लोकतंत्र देने वाले श्रेदय बाबा भारत रत्न डॉ अम्बेडकर जी को याद करते हुए एवं उनके विचारों पर चर्चा की गई। तथा अनुसूचित जाति की अहिरवार समाज के महान पराक्रमी वीर मनीराम अहिरवार जी जो कि स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजी सेना से युद्ध लडा और उन्हें परास्त कर गांव से खदेड़ दिया था ।


ऐसे महान क्रांतिकारी वीर सपूत मनीराम अहिरवार जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर अम्बेडकरी विचारक श्री हरिनारायण अहिरवार जी (विदिशा), श्री गंगाराम जाटव (भोपाल), मूलचन्द मेधोनिया शहीद सुपौत्र (भोपाल) श्री केशव अहिरवार (इटारसी) एवं शहीद परिवार से श्रीमती गायत्री मेधोनिया, प्रियंका अहिरवार सहित अनेक लोगों ने अमर शहीद वीर मनीराम जी अहिरवार के चित्र पर माल्यार्पण किया।
विदिशा से आये श्री हरिनारायण अहिरवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है कि हमारी अहिरवार समाज में देश की आजादी में अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाने और समाज के स्वाभिमान व गुलामी सहित बेगारी प्रथा के विरुद्ध अंग्रेजी सेना लडते हुए उन्होंने शहादत दी है।

उन्होंने कहा कि अहिरवार समाज के सभी जनमानस और जागरूक लोगों को अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जिन्हें आज तक सम्मान नहीं दिया गया है। अतः उनके लिए राष्ट्रीय स्तर पर शहीद का दर्जा दिलाने की आवाज़ उठाना चाहिए। ताकि अनुसूचित की अहिरवार समाज गौरवान्वित हो। उन्होंने विदिशा जिला से अमर शहीद के सम्मान में सहयोग और समर्थन करने की उक्त मौके बात कही। जिसकी सराहना की गई।

About The Author

Related posts