राजगढ़

त्रि-स्तरीय पंचायतआम निर्वाचन-2022 सम्पन्न जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चंदर सिंह व सौंधिया उपाध्यक्ष पद के लिए पवर्त यादव निर्वाचित हुए

कबीर मिशन समाचार/राजगढ़,

29 जुलाई, 2022,

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 अंतर्गत जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन आयोजित किया गया तथा जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी हर्ष दीक्षित की मौजूदगी में निर्वाचन सम्पन्न हुआ।

प्रथम चरण में अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु मतगणना उपरांत कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री दीक्षित द्वारा चंदरसिंह सौंधिया को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। श्री सौंधिया ने अपने प्रतिद्धंदी श्री गंगाराम परमार को 11 मतों से पराजित किया। निकटतम प्रतिद्धंदी श्री परमार को 06 मत प्राप्त हुए। एक मत विधिमान्य नहीं होने के कारण निरस्त कर दिया गया।

इसी प्रकार द्वितीय चरण में उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु मतगणना उपरांत कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री दीक्षित द्वारा पर्वत यादव को निर्वाचित घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। श्री यादव ने अपने प्रतिद्धंदी श्री केशव सिंह छावरी को 11 मतों से पराजित किया। निकटतम प्रतिद्धंदी श्री छावरी को 06 मत प्राप्त हुए। एक मत विधिमान्य नहीं होने के कारण निरस्त कर दिया गया।

सम्मिलन के प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमलचन्द्र नागर द्वारा जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन कार्याक्रम एवं निर्वाचन की प्रक्रिया बताई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रीति यादव सहित जिला पंचायत के सदस्य हेतु नव निर्वाचित समस्त 18 सदस्य मौजूद रहे।

About The Author

Related posts