कुशल जैन तहसील पत्रकार जिला भिंड
मालनपुर -क्षेत्र में स्थित वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने चंडीगढ़ में जाकर क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर एक नया आयाम लिख दिया| खासकर विद्यालय में से लड़कियों ने चंडीगढ़ में जाकर बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी टीम को शानदार जीत दर्ज कराई|
विद्यालय से तीन लड़कियों का चयन चंडीगढ़ में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ दिव्या शर्मा, अंजली शर्मा, एवं प्रतिज्ञा पवैया और लड़को में राज शर्मा, रोहित भदोरिया तथा सत्यम प्रताप ने चंडीगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्यालय का नाम रोशन करके झंडे गाड़ दिए और साबित कर दिया कि
मालनपुर के बच्चो में भी बहुत हुनर है बस सही रास्ता दिखाने की जरूरत है जो की जिसका जिम्मा विद्यालय के संचालक सर सुनील जैन जी तथा उपसंचालक सर राम सर बखूबी निभा रहे है|
संचालक सुनील जैन जी ने सभी बच्चो को समझाते हुए कहा कि सभी बच्चो को हमेशा जमकर मेहनत करनी चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए खेलने कूदने से बच्चे शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहते हैं और उनके पढ़ाई में भी अच्छे से मन लगता है|
विद्यालय के उपसंचालक राम सर ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज साबित हो रहा है की लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है और क्रिकेट, फुटबॉल आदि गेम में लड़कियां बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर| यही नहीं आज अंतरिक्ष में गई सुनीता विलियम्स से भी सभी
लड़कियों को प्रेरणा लेनी चाहिए की वह चाहे तो आज हर काम उनके लिए मुमकिन है बस आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है|
चंडीगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट से लौटने के बाद विद्यालय परिसर में सभी बच्चों का माला पहनकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वागत सम्मान किया गया|