दतिया आज दिनांक 06/04/25 के सुबह 09:15 बजे भीड़ में एकबच्चा उम्र करीब 05 साल रोता हुआ दिखा जिसको तत्काल पुलिस ने गोदी में उठाकर चुप कराने का प्रयास किया पुछताज करने पर अपना नाम आर्यन बताया माता पिता व गाँव का नाम नहीं बता सका जिसको जबारे के चबूतरे से अलाउसमेंट कराकर प्रधान आरक्षक परशुराम
आरक्षक धर्मेंद्र यादव के साथ बालक को मोटर साइकल पर बिठालकर बसई मालिक से कंट्रोल रूम तक रोड पर पब्लिक को दिखाया गया, कंट्रोल रूम से बच्चे का अनाउसमेंट कराया गया 30 मिनट में ही पुलिस द्वारा बालक के पिता मोनू पुत्र अमर सिंह
कुशवाहा उम्र 38 साल निवासी ग्राम मेहरा लहार जिला भिंड चाचा अभिषेक कुशवाहा को गुम हुए बालक को सुपुर्द किया गया। बालक आर्यन अपने पिता को देख गले से लिपट गया। उक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका एसआई अरविन्द्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी
गोदन, प्रधान अरक्षक 587 परशुराम प्रजापति, आरक्षक 72 धर्मेंद्र यादव, आरक्षक 202 राहुल शर्मा, आरक्षक 769 रूपनारायण यादव, एब 14 BN -E काँपनी के एएसआई राजेश कुमार, प्रधान आरक्षक विमल, 189 आरक्षक पहलाद टीचर अमरीश शर्मा, राधेश्याम राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।