कबीर मिशन समाचार पत्र/छतरपुर
रिपोर्टर अजीम खान 9098976509
जिला संवाददाता
छतरपुर ! 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ था जिसको तैयार होने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था आज हम 74 वा गणतंत्र दिवस मना रहे है बक्सवाहा के शासकीय कन्या हाई विद्यालय में संविधान दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है जिसमे नगर के समस्त विद्यालय शामिल हो गई और और सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए !
इस कार्यक्रम में नगर के अध्यक्ष श्री बृज गोपाल सोनी जी, उपाध्यक्ष देवी सिंह राजपूत , बक्सवाहा थाना के नगर निरीक्षक मुहम्मद याकूब खान और उनके सहयोगी , बक्सवाहा के वार्डो के समस्त पार्षद , जिला पंचायत सदस्य करन सिंह लोधी सुनवहा , चतुर सिंह लोधी जनपद सदस्य , राघव नापित , अरविंद नापित , नगर के वरिष्ठ पत्रकार राजू दुबे , मनीष जैन , आशीष चौरसिया , मोहित, अजीम खान , रूपेश जैन आदि , विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकाएं, नगर के महानुभाव आदि लोगों की उपस्थिति में छोटे – छोटे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमे विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं को उपस्थिति रही।
जिसमे प्रमुख रूप से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,मॉडर्न पब्लिक स्कूल,नवचेतना विद्यालय ,कस्तूरवा गांधी छात्रावास, सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय आदि । भीम आर्मी के सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसमे भीम आर्मी अध्यक्ष इंजीनियर उमेश वर्मा , उपाध्यक्ष रामकिशोर अहिरवार , बबलू अहिरवार , पुष्पेंद्र अहिरवार आदि और भी अन्य लोग शामिल रहे वार्ड के पार्षदों के द्वारा बच्चो तो प्रोत्साहन राशि दी गई और उन्हें भविष्य में पर्यावरण सुरक्षित रखने , सच्चाई के रास्ते पर चलने और उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी
More Stories
MRNM के सौजन्य से कैप्टन प्रोटेक्शन फोर्स (CPF) बक्सवाहा जनपद में लगाया गया बेरोजगार शिविर
छतरपुर। अजाक्स बकस्वाहा द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार बकस्वाहा को सौंपा ज्ञापन
छतरपुर | चार दिन अनशन पर बैठे भीम आर्मी सहित पीड़ित परिवार जब मिली दलित को अपनी ज़मीन।