उज्जैन मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने की पुलिस/प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।

कलेक्टर कार्यालय संकुल भवन में संभागीय समीक्षा बैठक हुई संपन्न।

दिनांक 17.12.23 को माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉ. मोहन यादव जी ने कलेक्टर कार्यालय संकुल भवन में उज्जैन संभाग के विकास कार्यों/कानून व्यवस्था की संभागीय समीक्षा बैठक लेते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित व उज्जैन संभाग की कानून व्यवस्था बैठक के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इन महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई –

  1. पदोन्नति – पुलिस विभाग में विभिन्न रैंक के अधिकारियों/कर्मचारियों की समयसीमा में पदोन्नति पर काम जिला एवं रेंज स्तर पर किया जावे।
  2. थानों की सीमाओं पर पुनर्विचार बढ़ती हुई आबादी, अपराध और जो स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर अध्ययन के पश्चात् की जाये। इसमें जनप्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित किये जावे।
  3. मिलावटखोरी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे।
  4. खुले में बिक रहे मांस एवं मछली विक्रेताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे ।
  5. निर्धारित डेसीबल से ज्यादा की ध्वनि पर बजने वाले लाऊड स्पीकरों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जावे ।
  6. जो अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके है उनका सहयोग प्रशिक्षण,यातायात व्यवस्था प्राप्त किया जा सकता है।
  7. सायबर अपराधों एवं सोशल मीडिया के अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है। व वेमनस्यता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कार्यवाही की जावे।
  8. शहर के विकास के लिये बनाये गये जोनल प्लान तैयार करते समय बढती आबादी के अनुपात में पार्किंग एवं ट्राफिक व्यवस्थाओं का भी प्रबंध किया जावे।
    संभागीय समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, आयुक्त उज्जैन श्री संजय गोयल, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह, उप पुलिस महानिरीक्षक (रतलाम) श्री मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर उज्जैन श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा एवम् उज्जैन संभाग के अन्तर्गत आने वाले सभी जिले अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर्स/पुलिस अधीक्षक एवम् संभागीय/जिला स्तर के स्मस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
    पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री डॉ. मोहन यादव जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

About The Author

Related posts