दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
दतिया अपर कलेक्टर धर्मार्थ शाखा दतिया नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उप सचिव मध्य प्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग भोपाल के पत्रानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा 7 फरवरी 2025 से 12 फरवरी 2025 तक के लिए रामेश्वरम को जाएगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 तक लिए जाएंगे। इस यात्रा के संबध में नगरपालिका, नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों
तथा अन्य ग्राम स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए।यात्रा के आवेदन पत्र दतिया तहसील नगरीय एवं ग्रामीण के आवेदन पत्र तहसील में एवं अन्य तहसीलों के आवेदन संबधित तहसीलों में जमा किए जाएंगे।
संबधित अनुविभागीय अधिकारी इस हेतु एक पृथक से काउण्टर खुलवाएंगे तथा नियमानुसार परीक्षण कर आवेदन प्राप्त करने हेतु एक लिपिक तथा एक ऑपरेटर की डयूटी लगाई जाए।
इस समस्त कार्य के प्रभारी अधिकारी एक नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी को बनाया जाना सुनिश्चित करें।यात्रा की अंतिम तिथि को समस्त आवेदन पत्रों का
भलिभांति परीक्षण सूची तैयार करें। यात्रियों की सूची तैयार करते समय पति पत्नी के मामले में पति के ठीक नीचे पत्नि का नाम अंकित किया जावे तथा पति पत्नि को एक ही क्रम संख्या दी जावे।
इसी प्रकार 65 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के मामले में सहायक का नाम यात्री के नीचे लिखा जावे एवं यात्री तथा सहायक को एक ही क्रम संख्या दी जावे।
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।
इन्हें भी जाने – AAI Junior Assistant Recruitment 2025: Best Job एयरपोर्ट अथॉरिटी में जूनियर असिस्टेंट फायर सर्विस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू