रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर
जनपद कुशीनगर अंतर्गत बभनौली श्यामा देवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में और रामकोला जनता इंटर कॉलेज, चंद्रावती देवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती बाल विद्या मंदिर, में आज बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सबसे पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर आशिर्वाद लिया। तद पश्चात स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
स्कूल के बच्चों ने सबसे पहले सरस्वती बंदना व स्वागत गीत गाकर लोगों का मन हर्षाया और। केक काटकर बाल दिवस मनाया, इस प्रकार स्कूल के सभी बच्चे ट्रॉफी, लड्डू, मिठाई, खाकर बाल दिवस का कार्यक्रम संपन्न किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अमित श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अजय राव, स्कूल के समस्त अध्यापक गण और सम्मानित लोग मौजूद रहे।