नगर पचोर में खुले में होती है सब्जियों फल मंडी की नीलामी l
कबीर मिशन समाचार-राजगढ़पचोर से संवाददाता- सत्येंद्र जाटव
क़ृषि उपज मंडी पचोर जिले की नंबर 1 मंडी है यहां पर डेली हजारों टन किसान उपज लाते है इसे बड़ी मंडी ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त है परन्तु यहां पर सब्जी फल मंडी नहीं है चाहे बरसात का मौसम हो, ठण्ड का मौसम हो चाहे गर्मी का खुले में सब्जियों की नीलामी होती है l
जहाँ पर नीलामी होती है वहां पर पीने के पानी तक की भी सुविधा नहीं है l पचोर शहर के आसपास बहुत सारे गांव लगे हुऐ हैं सब्जी वाले किसान सब्जी लेकर आते हैं और अपनी-अपनी सब्जी का विक्रय करते हैं अगर पचोर शहर में सब्जी मंडी खुलती है तो इससे मंडी का राजस्व बढेगा l
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की पचोर शहर में बहुत जल्द मेला ग्राउंड पर फ़ूड मार्किट, सब्जी मंडी खुल सकती है l या क़ृषि उपज मंडी पचोर में भी सब्जी मंडी बनाई जा सकती है जिससे सरकार को राजस्व की प्राप्त होगा और किसान, मजदूर, दूर से आने वाले लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा उनके लिए पानी पीने योग्य मिलेगा और ठंड, गर्मी, बरसात से बचने के लिए शासन उनके लिए कुछ कर पाएगी यही निवेदन किया है
समाजसेवी जगदीश जी मंगल,इंजीसत्येंद्र जाटव जिला उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी, देवेंद्र भिलाला जिला अध्यक्ष कांग्रेस आदिवासी मोर्चा, बाबूलाल जी जाटव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल उदनखेड़ी, संविधान बचाओ मोर्चा समंदर भिलाला आदि ने l