राजगढ़

मुदेरिया परिवार द्वारा किया गया सिविल जज अंकिता नागर का भव्य स्वागत

कबीर मिशन समाचार ! पचोर /राजगढ़,

संवाददाता

विष्णु भिलाला,

पचोर ! नगर के बस स्टैंड पर स्थित आर.के. मुदेरिया फ्रूट कंपनी पर मुदेरिया परिवार , व समाज के लोगों ने,अंकिता नागर के नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया ! इसी बीच अंकिता को पुष्प माला एवं पगड़ी पहनाकर श्री फल देकर सम्मानित किया।

अंकिता नागर के माता पिता को भी सम्मानित किया। इसी बीच नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने भी अंकिता नागर को पुष्प माला भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अंकिता नागर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि अंकिता नागर उदनखेड़ी जिला राजगढ़ की रहने वाली है। तथा अभी उनका निवास स्थान इंदौर है। ग्रह नगर में आकर मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। में यहां पर आयी तो कुछ अच्छा बदलाव देखने को मिला युवा वर्ग में बहुत जोश हैं। कुछ करने की प्रेरणा है।

सु श्री नागर ने अपनी सफलता का का श्रेय अपने माता-पिता शिक्षक फ्रेंड आदि सभी को दिया जिन्होंने उनको सहयोग किया है। तथा विद्यार्थी वर्गों के लिए संदेश दिया कि प्रयास एवं मेहनत करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलेगी ।ठेले पर बेचती थी सब्जी पिता सब्जी का ठेला संभालते थे तो मां घर का काम देखती थी। मां-पिता के हाथ में काम बंटाने के लिए अंकिता भी सब्जी के ठेले पर पहुंच जाती थी। वह खुद सब्जी तौलकर ग्राहकों को देती थी, इससे मां-पिता को मदद मिल जाती थी। रिजल्ट आने के बाद मां को ठेले पर ही जाकर बताई थी कि मैं जज बन गई हूं।

संचालन वरिष्ट पत्रकार समाजसेवी पंडित रमाकांत शर्मा एवं जिला ब्यूरो चीफ हरीश कुमार मुदेरिया ने किया सिविल जज अंकिता नागर के साथ खास बातचीत !

About The Author

Related posts