क्राइम भिंड मध्यप्रदेश

शासकीय अस्पताल में पदस्थ क्लर्क ने बनाई करोड़ की संपत्ति, फरियादी ने लोकायुक्त में की शिकायत

जिला व्यूरो चीप भिंड
कबीर मिशन सामाचार

भिंड/भिंड शासकीय अस्पताल में पदस्थ रहे एक क्लर्क पर फरियादी देवी शरण ने करोड़ों का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है और मामले की शिकायत लोकायुक्त में की हेl फरियादी देवीशरण S/o पुत्र चिंतोले प्रसाद निवासी- ग्राम पड़वारी गुसिंग तह. व जिला भिंड ने शिकायत में उल्लेख किया है कि आशाराम जाटव जो कि शासकीय चिकित्सालय भिण्ड मैं किलर्क के पद पर पदस्थ था तथा अपने सेवाकाल के दोरान शासकीय कार्यों में बहुत ज्यादा भ्रष्टावार एवं अनियमिताएँ की है जिस कारण शासन को भारी छति पहुंचायी गई है एवं अन्य लोगो से भी उसके द्वारा किसी न किसी बहाने से लाखो रूपये की वसूली की है।

आशाराम जाटव के पास वर्तमान में लगभग 50 से 70 करोड़ की सम्पत्ति हैl एक शासकीय कर्मचारी ने सेवाकाल के दौरान इतनी बड़ी प्रॉपर्टी कहा से एकत्रित करली। फरियादी ने आगे शिकायत में लिखा है कि आसाराम जाटव के पास भिण्ड मैं डॉक्टर अम्बेडकर नगर स्थित चार मकान है प्रत्येक मकान 50 लाख रूपयें से कम का नही है एवं ग्वालियर के अलावा म.प्र. के अन्य जगह पर भी आशाराम जाटव के मकान एवं अन्य संपत्ति प्लॉट एवं जमीन है आसाराम के अलावा उनकी पत्नी के नाम भी करोड़ों की वेस कीमती जमीन है l फरियादी ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त में कर कार्यवाही की मांग की है

About The Author

Related posts