भिंड

सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर विभिन्न झूठी शिकायतें दर्ज कराने पर श्री अक्कू सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी

कबीर मिशन सामाचार/भिंड,

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने श्री अक्कू सिंह भदौरिया, निवासी भिण्ड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि आपके विरुद्ध मुझे अपर कलेक्टर कार्यालय के माध्मय से कुल 32 शिकायतों का पत्रक प्राप्त हुआ है। जिसमें जानकारी प्राप्त हुई है कि आपके द्वारा श्री अक्कू सिंह के नाम से शासन की महत्वाकांक्षी योजना सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर अत्यअधिक संख्या में विभिन्न झूठी शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं तदोपरांत आपके द्वारा उक्त संबंधित विभागों के अधिकारियों से अनुचित, अनैतिक लाभ कमाने के उद्देश्य से आपकी अनुचित मांगों की पूर्ति करने, राशि की मांग करने हेतु धमकाया जाता है तथा शिकायतें तभी बंद कराई जावेंगी कहा जाता है।कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने कहा है कि श्री अक्कू सिंह भदौरिया निवासी भिण्ड सात दिवस में अपना स्पष्टीकरण मय साक्ष्य के साथ समक्ष में प्रस्तुत करें जिस पर विचारोपरांत निर्णय लिया जावेगा

तथा आपको यह भी सपष्ट किया जाता है कि समय-सीमा में अपना जबाव प्रस्तुत नहीं कर पाने अथवा संतुष्टीकारक नहीं पाये जाने पर यह माना जावेगा कि आपके द्वारा शासन की उक्त सेवाओं का अनुचित लाभ लेने, अनुचित राशि प्राप्त करने, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों पर अनैतिक दबाव बनाकर अनुचित कार्यवाही आपके पक्ष में करने के उद्देश्य से शिकायतें दर्ज कराई जाती हैं इस हेतु क्यों न आपके विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्यवाही संबंधित विभाग के माध्यम से कराई जावे इस हेतु आप स्वंय उत्तरदायी होंगे।

About The Author

Related posts