सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उनाव का किया
औचक निरीक्षण सेरसा उप स्वास्थ्य केन्द्र पर दी जा रही सेवाओं के संबंध में ली जानकारी।दतिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. बी.के. वर्मा ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उनाव का औचक निरीक्षण किया। लेवर रूम, गर्भवती भर्ती वार्ड, औषधि भण्डार, टीकाकरण कक्ष सहित ओ.पी.डी. की व्यवस्थाओं को परखा।
इस दौरान डॉ. जयंत यादव मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी उनाव विकासखण्ड दतिया, डॉ. सत्यम यादव संस्था प्रभारी पीएचसी उनाव, अजय गुप्ता जिला लेखा प्रबंधक दतिया, आशीष खरे आर.आई. डाटा मैनेजर उनके साथ मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने लेवर रूम और गर्भवती वार्ड का मुआयना करते हुए प्रसूताओं से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। इतना ही नहीं टीकाकरण, औषधि वितरण कक्ष और ओ.पी.डी. व्यवस्था को परखा।
ओ.पी.डी. में आने वाले मरीजों से भी चर्चा कर उनका फीडबैक लिया।उन्होंने संस्था प्रभारी डॉ. सत्यम यादव से कहा कि प्रतिदिन लेवर रूम का निरीक्षण करें, इसके साथ ही संस्था में आने वाली प्रसूताओं के संबंध में जानकारी लेने, ओ.पी.डी. में आने वाले मरीजों के लिए आदर्श व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
सेरसा उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी किया निरीक्षण, सीएमएचओ डॉ. वर्मा ने पीएचसी उनाव का निरीक्षण करने के उपरांत उपस्वास्थ्य केन्द्र सेरसा पहुंचे। यहां उन्होंने संस्था प्रभारी संगीता मुखर्जी सीएचओ से चर्चा की। स्वास्थ्य सुविधाओं के अलावा मैदानी स्तर पर संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।डॉ. वर्मा ने सीएचओ संगीता मुखर्जी को स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही फील्ड स्तर पर मौजूद कार्यकर्ताओं से समन्वय कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।