पोर्टेबल डिजिटल हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीन का उद्घाटन जांच दल गांवों में पहुंचकर संभावित मरीजों का एक्स-रे और सीबीनाट जांच कर सकेंगें।दतिया प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज जिला क्षय केंद्र दतिया पर NTEP कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डॉ. बी के वर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी दतिया की अध्यक्षता में जिला
क्षय अधिकारी डॉ.विशाल वर्मा ने माह अप्रैल और मई 2025 की कार्यक्रम की समीक्षा की। इसके साथ ही जिले में Intensified TB campeign की समीक्षा की गई।राज्य स्तर से प्राप्त पोर्टेबल डिजिटल हैंड हेल्ड x-ray मशीन का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. वर्मा ने औपचारिक उद्घाटन किया।
अब जांच दल प्रत्येक ग्राम में पहुंचकर टीबी के संभावित रोगियों की x-ray और सीबीनाट जांच करेंगे।बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. सौमित्र बुधौलिया, डॉ. गौरव गुर्जर, डाॅ. जयंत यादव मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी और समस्त NTEP स्टाफ उपस्थित रहा।