भिंड स्वास्थ

कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया

तीन चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी करने दिए निर्देश

मीनू अनुसार भोजन न मिलने पर किचिन ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने निर्देशित किया

भिण्ड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिला चिकित्सालय भिण्ड की ओ.पी.डी. एवं वार्डों का निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति देखी गई। निरीक्षण के दौरान डॉ. दीपमाला गुप्ता महिला चिकित्सक एवं डॉ. एस.के. विरथरिया निश्चेतना चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये

तथा डॉ. विशाल दन्त रोग चिकित्सक को मरीज के दॉंत का एक्स-रे न करने पर कारण बताओ नोटिस के लिये सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय भिण्ड को आदेशित किया गया। उन्होंने अस्पताल परिसर में खड़ी प्रायवेट एम्बुलेंस को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी प्रायवेट एम्बुलेन्स अस्पताल परिसर के अन्दर खड़ी पाई जाती है तो उसे तत्काल प्रभाव से जब्त किया जावेगा।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने वार्ड में निरीक्षण के समय मरीज को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को चैक किया। जिसमें मीनू के अनुसार भोजन न मिलने पर अनुबंधित किचिन ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई जाने हेतु निर्देशित किया। अस्पताल परिसर में सेवानिवृत कर्मचारी द्वारा शासकीय आवास रिक्त न करने पर उनको तत्काल आवास रिक्त करने हेतु आदेशित किया गया।

About The Author

Related posts