देवास

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय एवं शासकीय आवासों किया निरीक्षण

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय एवं शासकीय आवासों किया निरीक्षण

निर्माण कार्य में गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखें – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता संबंधित अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करें

देवास : बुधवार, दिसम्बर 20, 2023

 कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने निर्माणाधीन कलेक्टर कार्यालय एवं शासकीय आवासों का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखें। संबंधित अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नवीन कलेक्टर कार्यालय एवं शासकीय आवासों का निर्माण नवम्‍बर 2024 तक पूर्ण करने की समय-सीमा तय है। निर्माण एजेंसी द्वारा जून 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जिस पर कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्माण ऐजेंसी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य की गुणवत्‍ता में कोई कमी नहीं होना चाहिए, गुणत्‍त्‍वापूर्ण निर्माण कार्य किया जाये।

      कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने शासकीय आवासों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि सीपेज की समस्‍या नहीं चाहिए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने वॉटर प्रूफिंग, स्लोप मेन्टेन, पानी लीक न हो, गार्डन, पार्किंग, कम्यूनिटी हाल के संबंध में आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि शासकीय आवासों की छत पर टीन शेड लगाये। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 62 शासकीय आवास बनाये जा रहे है। जिसमें जी प्रकार के 24, एच प्रकार के 24, एफ प्रकार के 12 और ई प्रकार के 02 शासकीय आवास बनाये जा रहे है।

      कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्माणाधीन कलेक्‍टर कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्‍टर कार्यालय का ले-आउट प्‍लान देखा। उन्‍होंने निरीक्षण के दौरान पार्किंग संबंधी निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि पार्किंग बैसमेंट में पानी नहीं भरे ऐसी व्यवस्था करें। मीटिंग के लिए बड़ा हाल बनाये। मीटिंग हाल में पिल्लर नही हो, दो वीसी रूम बनाये जाये और छत पर टीन शेड लगाया जाये।

      कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्देश दिये कि ऑफिस शिफ्टींग के लिए अभी से प्‍लान बनाये। जितने भी शासकीय विभागों के कार्यालय अभी बाहर है सभी कलेक्‍टर कार्यालय में शिफ्ट किये जायेंगे। किस विभाग को कितनी जगह लगेगी इस संबंध में प्‍लानिंग कर लें ताकि प्‍लान के हिसाब से निर्माण कार्य कराया जा सकें।

      कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने निर्माणाधीन ऑफिसर क्लब का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने ले आउट प्‍लान देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने गार्डन, पार्किंग के सम्बंध में जानकारी ली और परिसर की बाउन्ड्री बनाने संबंधी निर्देश दिये।

About The Author

Related posts