राजनीति शाजापुर

मतदाताओं के घर पहुंचे कलेक्टर: सूचियों का सुपर चेकिंग कर सत्यापन किया, वोट देने की अपील भी की

कबीर मिशन समाचार पत्र शाजापुर
मांगीलाल भिलाला संवाददाता

विधानसभा चुनाव- 2023 को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल मंगलवार को शाजापुर और मक्सी पहुंचे। यहां की मतदाता सूचियों में जोड़े गए नवीन, मृत्यु उपरांत काटे गए और शिफ्टिंग किए गए मतदाताओं के घर-घर जाकर सुपर चेकिंग कर सत्यापन किया गया।

इस दौरान उन्होंने फार्म में भरी गई जानकारी और हस्ताक्षर का सत्यापन किया। जिन मतदाताओं की मृत्यु हुई, उनकी जानकारी परिजनों से प्राप्त की। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने के लिए भी कहा।

कलेक्टर ने शाजापुर कृष्णा कॉलोनी के फॉर्म नंबर 6 के रितिक कालोट पिता मोहन सिंह कालोट, अक्षत पिता विजय कुमार, मनोज फुलेरिया पिता राम प्रसाद फुलेरिया व फॉर्म नंबर 7 के गोपाल सिंह पिता उमराव सिंह, फॉर्म नंबर 8 दयाशंकर शर्मा उनकी पत्नी कलावती शर्मा संबंधितों से जानकारी प्राप्त कर सत्यापन किया। इसी तरह उन्होंने शाजापुर हाऊसिंग बोर्ड के 2 और मक्सी के 4 मतदाताओं का सत्यापन किया।

About The Author

Related posts