उत्तरप्रदेश

रामकोला नगर पंचायत के परिसर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ बैठक l

1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग अभियान

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर रामकोला में स्वास्थ्य विभाग के सौरभ श्रीवास्तव यूनिसेफ के नेतृत्व में संचारी रोग दस्तक नियंत्रण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को नगर पंचायत के परिसर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत नगर पंचायत में टास्क फोर्स की बैठक स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस दौरान बताया गया की 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा साथ ही 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी विभाग WHO सुनील सिंह और सौरभ श्रीवास्तव ने कर्मचारियों को सफाई करने में जागरूक करना अति आवश्यक बताया है और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए घरों में कूलर आदि में पानी न जमा होने दे नालियों में पानी न जमा होने दे पानी जमा होने से छोटे-छोटे मच्छर पैदा होते हैं उसे जापानी बुखार हो सकती है चूहों पर छछूंदर पर विशेष ध्यान दें खाने वाली सामग्री ढक कर रखें इस बैठक में कहा गया यूनिसेफ के मॉनिटर सौरभ ने कहां आप लोग समय-समय पर एंटी लारवा का भी छिड़काव कराए। इस अवसर पर बड़े बाबू हरे राम शर्मा, नंदलाल प्रसाद, योगेश गोविन्द राव, पिंटू रावत, बबलू रावत, राजू प्रसाद, रामप्रवेश, नागेश्वर, अखिलेश कश्यप, विकास राव, सहित आदि लोग नगर पंचायत के कर्मचारी लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts