नीमच भोपाल मंदसौर मध्यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिला प्रभारी ने ली पदाधिकारियों की बैठक, भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने का किया आह्वान

नीमच से उज्जैन तक यात्रा करने वाले कार्यकर्ताओं का किया जाएगा सम्मान

मंदसौर

कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश में आगमन को लेकर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शेख अलीम,प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह वोहरा के निर्देश पर अल्पसंख्यक विभाग जिला प्रभारी हिदायतुल्लाह खान ने ज़िला कांग्रेस कार्यालय पर विभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली ।जिसमे नीमच जिले से निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा की गई । अल्पसंख्यक विभाग के जिले प्रभारी ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से कहा है कि वे यात्रा को लेकर अपना पंजीयन कराएं जिस कार्यकर्ताओं ने पंजीयन जारी होंगे वह कार्यकर्ता यात्रा के मुख्य धारा में शिरकत करेंगे पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है जो आगामी 8 नवम्बर तक रहेगी । जिला प्रभारी हिदायत उल्लाह खान ने कहा है कि मंदसौर जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचने के लिए पंजीयन फॉर्म भरे और जिले से अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराएं।अल्पसंख्य विभाग जिला अध्यक्ष मोहम्मद युनूस मेव ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश को एक सूत्र में बांधने के लिए निकाली जा रही यात्रा में शामिल होने व जन जन तक यात्रा के उद्देश्य को पहुंचाने के लिए अधिक संख्या में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाएं बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला प्रवक्ता आबिद मेव, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष संदीप सलोद ,राज नारायण लाड़, मोहम्मद खलील शेख , प्रवीण मांगरिया , अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर प्रवक्ता वकार खान, फैजान मेव , रविन्द्र पाटीदार आदि उपस्थित थे। आभार पार्षद व अल्पसंख्यक विभाग शहर अध्यक्ष साबिर हुसैन ने माना

About The Author

Related posts