उज्जैन मध्यप्रदेश

उज्जैन त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिये कंट्रोल रूम स्थापित

उज्जैन 31 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकास आम निर्वाचन के सुचारू संचालन एवं सुदृढ़ क्रियान्वयन के लिये कंट्रोल रूम की स्थापना की है। कंट्रोल रूम में अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त हुए हैं। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0734-2511956 एवं मेल आईडी zpelection22@gmail.com रहेगा। कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों, सन्देशों को पंजी में दर्ज करने एवं उनके निराकरण के लिये कंट्रोल रूप में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करेंगे और प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर निराकरण की कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करने हेतु सहायक नोडल अधिकारी शिकायत जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री अजय भालसे को नियुक्त किया गया है।

आदेश के तहत कंट्रोल रूम में प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री नरेश कुमार मीणा, सहायक ग्रेड-3 सुश्री नीतू भार्गव एवं सुश्री निकिता चौहान को दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, श्री व्हीके देराश्री, श्री पीसी केवड़ा एवं श्री प्रदीप शुक्ला और रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक श्री जितेन्द्र कुमार, श्री प्रहर वर्घे एवं श्री अशोक पंवार को नियुक्त किया गया है।

About The Author

Related posts