आगर-मालवा

आगर। कार्यालय में सिगरेट पीने पर सहकारिता निरीक्षक राधेश्याम मैहर का एक दिन का वेतन काटा

कलेक्टर श्री वानखेड़े ने जारी किया आदेश

कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा जिला ब्यूरो चीफ आगर मालवा आगर-मालवा, 07 जुलाई/शासकीय कार्यालय में सिगरेट पीने पर कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े द्वारा सहकारिता विभाग के सहकारिता निरीक्षक राधेश्याम मैहर का एक दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी किए है तथा भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न करने के लिए सचेत किया है।

जारी आदेशानुसार संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-212 एवं 213 में संचालित उपायुक्त सहकारिता के कार्यालय में पदस्थ सहकारिता निरीक्षक राधेश्याम मैहर द्वारा 19 जून को कार्यालय परिसर में दोपहर 12ः12 बजे धुम्रपान (सिगरेट का सेवन ) किया गया, जिसकी गंध से समीपस्थ कक्ष में संचालित जिला स्तरीय बैठक में व्यवधान उत्पन्न हुआ, साथ ही उक्त कृत्य सीसीटीव्ही कैमरे में भी रिकार्ड हुआ।

सार्वजनिक स्थान एवं कार्यस्थल पर धुम्रपान करना मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रण तथा अपील) नियम 1966 में वर्णित नियमों का उल्लंघन होने तथा कदाचरण की श्रेणी में आने पर सहकारिता निरीक्षक मैहर का एक दिवस का वेतन काटा गया हैं।

About The Author

Related posts