ग्वालियर 08/दिसंबर/2024 पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की। 14 सटोरियों और 2 अन्य को महलगांव स्थित प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी के फ्लैट नंबर एमआईजी-7 से
गिरफ्तार किया गया।
मौके से मोबाइल, लैपटॉप, नोट गिनने की मशीन, प्रिंटर, पिस्टल, और लाखों का सट्टा लेन-देन का लेखा-जोखा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
सुरेंद्र सिंह तोमर – निवासी गुरुकुल सीतानगर रोड, थाना कोतवाली दतिया,दीपक गुप्ता –
निवासी रामनगर झांसी, रवि शर्मा – निवासी महलगांव ग्वालियर, रजत यादव – निवासी द्वारकापुरी
ग्वालियर, अमित त्रिपाठी – निवासी मोतीझील झांसी,
आदित्य अग्रवाल – निवासी दतिया, संदीप मिश्रा – निवासी न्यू कॉलोनी ग्वालियर,
अक्षय सिंह तोमर – निवासी इंदरगंज ग्वालियर,
शिवम सिंह चौहान – निवासी भोजपुरा बिहार,
मोहित वर्मा – निवासी ग्वालियर,
प्रशांत जैन – निवासी दतिया,
हरीश पटेल – निवासी झांसी रोड ग्वालियर,
राहुल तिवारी – निवासी गोला का मंदिर ग्वालियर, कमल किशोर यादव
– निवासी दतिया, बरामद सामग्री
(प्रथम कार्रवाई): 45 पासबुक, 22 चेकबुक, 133 डेबिट कार्ड, 27 मोबाइल फोन (4 आईफोन सहित),
लेनोवो लैपटॉप, एचपी प्रिंटर नोट गिनने की मशीन 32 बोर पिस्टल और जिंदा राउंड कुल बरामद सामग्री की कीमत लगभग ₹10.20 लाख दूसरी कार्रवाई में बरामद सामग्री: 1 आईफोन, 1 नोकिया कीपैड मोबाइल, डैल लैपटॉप, 2 एटीएम कार्ड लेखा-जोखा रजिस्टर (कीमत ₹90,000) मुख्य महादेव सट्टा एप का मुख्य सरगना की जानकारी:
मुख्य आरोपी
सुरेंद्र सिंह तोमर के पास से 32 बोर की पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह महादेव ऐप के जरिए लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करता था। उसके अन्य साथी झांसी, दतिया, ग्वालियर, और बिहार से जुड़े है।
वहीं पर क्राइम ब्रांच पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह पंवार के नेतृत्व में डीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक विदुर सिंह कौरव, हरेंद्र राजपूत, गंभीर सिंह कुशवाह, रमाकांत उपाध्याय, और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस उनके अन्य संपर्कों और नेटवर्क का पता लगा रही है। इनके खिलाफ पब्लिक गैंबलिंग एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इनके तार डबरा से भी जुड़े हो सकते है।